Friday, July 11, 2008

हम विकसित दुनिया का हिस्सा हैं

हम आज २१वी सदी मे जी रहें हैं और हम आज काफी सभ्य एवं ताकतवर हैं तथा हम आज भगवान को चैलेन्ज करने मे पीछे नही हटते भले ही हमारे मानव परिवार मे कुछ लोग गुमनामी की जिंदगी जी रहे हो एवं उनके पास कुछ पाने के लिए तो दूर कुछ खोने के लिए भी न हो उनकी जिंदगी के ज्यादातर हिस्से रोने और तड़पने मे ही बीत जाती हो ! जहा कुछ लोग अपने दिन की सुरुआत कोल्ड ड्रिंक और बियर पीकर सुरु करतें हों वहि कुछ लोग शुद्ध पानी के लिए तरसतें हैं सारी दुनिया जानती है की कोल्ड ड्रिंक बनने वाली कम्पनियाँ पानी का सबसे ज्यादा हिस्सा प्रयोग करती हैं फ़िर भी हम पढे लिखे लोग इनकी खपत कम नहीं करते ताकि गरीबो को कम से कम पानी तो नसीब हो सके हम शान्ति चाहतें हैं लेकिन हम विनाशक हथियार तैयार करने मे पीछे नही हटते और भी हम बहुत कुछ ऐसा करतें हैं जो कई मासूमों और गरीबो के लिए घातक हैं और हम गर्व से कहते हैं कि हम विकसित और सभ्य हैं क्योंकि .............................................. हम विकसित दुनिया का हिस्सा हैं !

1 comment:

Manish said...

ठीक है बेटा !! हम विकसित ही है ……

तो रूके क्यों हो तुम भी विकास कार्य मे लग जाओ :)म